Erupi Kya Hai | Erupi voucher Kaise Use Kare
इरूपी ( e-RUPI ) नरेंद्र मोदी द्वारा और नेशनल पेमेंट कार्मोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भीम UPI के बाद एक नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार किया है यह इरूपी QR कोड के जरिए उपयोग क्या जाएगा जेसे मार्केट या शॉपिंग मॉल में वाउचर का प्रयोग करते है उसी प्रकार इरूपी कार्य करेगा। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा की सभी प्रकार की सरकारी और निजी सेवाओं के द्वारा जारी किया गया धन राशि उसी कार्य के लिए उपयोग किया जाए जिसके लिए वह दिया गया है। यह बहुत ही सुरक्षित और भारत सरकार की निगरानी में रहेगा वाउचर देने वाले और लेने वाले दोनों व्यक्तियों की जानकारी सरकारी रिकॉर्ड में सुरक्षित और गोपनीय रखी जायेगी।
ERUPI को लाभार्थियों के साथ एक विशिष्ट उद्देश्य या गतिविधि के लिए संगठनों या सरकार द्वारा SMS या QR कोड के माध्यम से साझा किया जाएगा।
Credit: इरूपी पेमेंट सिस्टम बनाने के लिए Department of Financial Services (DFS), National Health Authority (NHA), Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW), ने अपना सहयोग और योगदान किया है। और भविष्य में यदि यह संस्था किसी व्यक्ति विशेष को किसी कार्य के लिए यदि धन राशि देनी है तो या erupi के जरिए दिया जाएगा।
ई-रुपी केसे काम करता है | E-RUPI Kaise Kaam Karta Hai
ईरुपी एक प्रकार की भारतीय डिजिट मुद्रा है जिसे वाउचर के रूप में दिया जा सकता है जैसे 10 रुपए, 100 रुपए, 1000 रुपए, और 20,000 रुपए के वाउचर के रूप में दिया जाएगा।
यह erupi निजी और सरकारी कार्य जैसे स्वास्थ्य, गरीब कन्या योजना, और अन्य योजनाओं के लिए उपयोग किया जाएगा जिससे दी गई धन राशि सही जगह उपयोग हो सके।
उदाहरण के लिए जैसे कोई संस्था या व्यक्ति विशेष 1000 लोगों को लिए फ्री वैक्सीन देना चाहता है तब उस संस्था या व्यक्ति को 1000 erupi voucher बनाने होंगे, प्रत्येक वाउचर की कीमत उतनी ही होगी जितने की वैक्विन है
E-rupi voucher Ke Fayede - इरूपी वाउचर के फायदे
- यह डिजिटल मुद्रा की तरह कार्य करेगा।
- मुआवजे या दान में दी गई पूरी धन राशि उस व्यक्ति को प्राप्त हो सकेगी।
- इरूपी से यह सुनिश्चित किया जाएगा की दी गई मुद्रा उसी कार्य के लिए उपयोग हो जिसके लिए दी गई हो।
- उपभोगता को वाउचर का प्रिंटआउट निकलने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
- सरलता से वाउचर को रिडीम किया जा सकता है बस 2 सुरक्षा पड़ाव पार करने होंगे।
- रिडीम करने के लिए किसी भी प्रकार की नेट बैंकिंग, UPI, या अन्य पेमेंट एप जैसे Paytm, phonepe, Google pay, भुगतान करते वक्त आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
हॉस्पिटल के लिए लाभकारी
- सरल और सुरक्षित रूप से Erupi वाउचर वेरिफिवेशन कोड द्वारा प्रयोग किया जायेगा।
- अस्पताल में भुगतान करने के लिए कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पैसा चोरों से सुरक्षित सहेगा।
इरूपी का पैसा बैंक में केसे डालें | इरूपी केसे रिडीम या विड्रोल करें
- इरूपी का पैसा बैंक में डालने के लिए सबसे पहले आपको सहयोगी बैंक में जाना होगा
- अपनी पहचान करानी होगी।
- इरूपी वाउचर में दिया गया QR कोड या SMS दिखा कर सारी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है
Mathod #2 : बैंक द्वारा जारी किया गया पेमेंट एप से
- इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक का पेमेंट आप डाउनलोड करें
- रिडीम erupi voucher को सेलेक्ट करें
- इरूपी QR कोड स्कैन करें या दिया गया कोड दर्ज करें
- रजिस्टर किया गया मोबाइल में एक OTP आयेगा, OTP वेरिफाई करें
- विड्रेल पर क्लिक करें।
E-rupi में सपोर्ट बैंक के नाम
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Canara Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Indusind Bank
- Indian Bank
- Punjab National Bank
- State
- Bank of India
- Union Bank of India
Comments
Post a Comment