Skip to main content

E-rupi Kya Hai | eRupi Kaise Use Kare

Erupi Kya Hai | Erupi voucher Kaise Use Kare 

Erupi logi, इरूपी लोगो, image, photo, png jpeg

इरूपी ( e-RUPI ) नरेंद्र मोदी द्वारा और नेशनल पेमेंट कार्मोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भीम UPI के बाद एक नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार किया है यह इरूपी QR कोड के जरिए उपयोग क्या जाएगा जेसे मार्केट या शॉपिंग मॉल में वाउचर का प्रयोग करते है उसी प्रकार इरूपी कार्य करेगा। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा की सभी प्रकार की सरकारी और निजी सेवाओं के द्वारा जारी किया गया धन राशि उसी कार्य के लिए उपयोग किया जाए जिसके लिए वह दिया गया है। यह बहुत ही सुरक्षित और भारत सरकार की निगरानी में रहेगा वाउचर देने वाले और लेने वाले दोनों व्यक्तियों की जानकारी सरकारी रिकॉर्ड में सुरक्षित और गोपनीय रखी जायेगी।


ERUPI को लाभार्थियों के साथ एक विशिष्ट उद्देश्य या गतिविधि के लिए संगठनों या सरकार द्वारा SMS या QR कोड के माध्यम से साझा किया जाएगा।


Credit: इरूपी पेमेंट सिस्टम बनाने के लिए Department of Financial Services (DFS), National Health Authority (NHA), Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW), ने अपना सहयोग और योगदान किया है। और भविष्य में यदि यह संस्था किसी व्यक्ति विशेष को किसी कार्य के लिए यदि धन राशि देनी है तो या erupi के जरिए दिया जाएगा।


ई-रुपी केसे काम करता है | E-RUPI Kaise Kaam Karta Hai

ईरुपी एक प्रकार की भारतीय डिजिट मुद्रा है जिसे वाउचर के रूप में दिया जा सकता है जैसे 10 रुपए, 100 रुपए, 1000 रुपए, और 20,000 रुपए के वाउचर के रूप में दिया जाएगा।

यह erupi निजी और सरकारी कार्य जैसे स्वास्थ्य, गरीब कन्या योजना, और अन्य योजनाओं के लिए उपयोग किया जाएगा जिससे दी गई धन राशि सही जगह उपयोग हो सके।

उदाहरण के लिए जैसे कोई संस्था या व्यक्ति विशेष 1000 लोगों को लिए फ्री वैक्सीन देना चाहता है तब उस संस्था या व्यक्ति को 1000 erupi voucher बनाने होंगे, प्रत्येक वाउचर की कीमत उतनी ही होगी जितने की वैक्विन है


E-rupi voucher Ke Fayede - इरूपी वाउचर के फायदे

  • यह डिजिटल मुद्रा की तरह कार्य करेगा।
  • मुआवजे या दान में दी गई पूरी धन राशि उस व्यक्ति को प्राप्त हो सकेगी।
  • इरूपी से यह सुनिश्चित किया जाएगा की दी गई मुद्रा उसी कार्य के लिए उपयोग हो जिसके लिए दी गई हो।
  • उपभोगता को वाउचर का प्रिंटआउट निकलने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
  • सरलता से वाउचर को रिडीम किया जा सकता है बस 2 सुरक्षा पड़ाव पार करने होंगे।
  • रिडीम करने के लिए किसी भी प्रकार की नेट बैंकिंग, UPI, या अन्य पेमेंट एप जैसे Paytm, phonepe, Google pay, भुगतान करते वक्त आवश्यकता नहीं पड़ेगी।


हॉस्पिटल के लिए लाभकारी

  • सरल और सुरक्षित रूप से Erupi वाउचर वेरिफिवेशन कोड द्वारा प्रयोग किया जायेगा। 
  • अस्पताल में भुगतान करने के लिए कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पैसा चोरों से सुरक्षित सहेगा।


इरूपी का पैसा बैंक में केसे डालें | इरूपी केसे रिडीम या विड्रोल करें 

इरूपी वाउचर रिडिम करने के 2 तरीके है -
Mathod #1 डायरेक्ट बैंक जाकर

  1. इरूपी का पैसा बैंक में डालने के लिए सबसे पहले आपको सहयोगी बैंक में जाना होगा
  2. अपनी पहचान करानी होगी।
  3. इरूपी वाउचर में दिया गया QR कोड या SMS दिखा कर सारी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है

Mathod #2 : बैंक द्वारा जारी किया गया पेमेंट एप से

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक का पेमेंट आप डाउनलोड करें
  2. रिडीम erupi voucher को सेलेक्ट करें
  3. इरूपी QR कोड स्कैन करें या दिया गया कोड दर्ज करें
  4. रजिस्टर किया गया मोबाइल में एक OTP आयेगा, OTP वेरिफाई करें
  5. विड्रेल पर क्लिक करें।


E-rupi में सपोर्ट बैंक के नाम

  1. Axis Bank
  2. Bank of Baroda
  3. Canara Bank
  4. HDFC Bank
  5. ICICI Bank
  6. Indusind Bank
  7. Indian Bank
  8. Punjab National Bank
  9. State 
  10. Bank of India
  11. Union Bank of India

Comments

Popular posts from this blog

Eco Arogyam Tea Benefits, Ingradiants, Price, Dp Rate, SP, nutritional Information In Hindi

 आयुर्वादिक सामग्री से निर्मित यह चाय (tea) Asclepius ( Awpl ) कंपनी द्वारा तैयार की गई है बहतरीन वाद और स्वस्थ बनाए रखने के लिए इसमें प्राकृतिक जडीबुतियो को इसमें शामिल किया गया है टेस्ट के साथ साथ शरीर का भी ख्याल रखने में सक्षम है. Eco Arogyam Tea के फायदे : तनाव दूर करने में मदद करती है। सर्दी खांसी में आराम मिलता है पाचन तंत्र ठीक करती है। मुंह में ताजगी और बदबू को खत्म करने में मददगार। एसिडिटी को ठीक करे। Eco Arogyam Tea Ingradiants अश्वगंधा मुलेठी तुलसी अदरक इलाइची काली मिर्च Eco Arogyam Tea Nutritional Information प्रत्येक 2g / एक काम चाय में Energy : 1.68 kcl Protein : 0.34 g Carbohydrate : 0.08 g Added Sugar : 0.00 g Fiber : 0.00g Fat : 0.00g Eco Arogyam Tea Price Information M.R.P : Rs. 149/ 250g DP rate : Rs. 125/ 250g SP : 0.25

Modicare Fruit The Earth Green Tea Ke Fayde | मोदी केयर ग्रीन टी के फायदे

Modicare Green Tea Ke Fayde | मोदी केयर ग्रीन टी के फायदे दोस्तो इस पोस्ट में आपको  मोदी केयर कंपनी की मोदीकेयर ग्रेन टी की जानकारी दी जा रही है दोस्तो हीन टी किसी भी कंपनी की क्यों न हो कार्य तो सब एक जैसा ही करती है सबके कुछ फायदे या निक्सन हो सकते है तो चाहिए जानते है मोदी केयर ग्रेन टी के फायदे।  Modicare Fruit the Earth Green tea ke Fayde | मोदी केयर ग्रेन टी के फायदे  हरी चाय के अर्क में स्थित कैटेचिन (ऐन्टीऑक्सीडेन्ट) शरीर में ऊर्जा खपत की दर को बढ़ाकर मोटापे को कम करने में सहायक होते हैं, खासतौर से उदर क्षेत्र की चर्बी, इसमें उपस्थित पॉलीफिनॉल्स, विशेष रूप से कैटेचिन, के जैविक क्रियाओं के फलस्वरूप सकारात्मक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। एंटीऑक्सीडेंट: ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो जोड़ो को स्वस्थ रखते है।ग्रीन टी में मौजूद पालीफिनाल बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य में मदद करता है, त्वचा पर सूर्य से होने वाली क्षति और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकता है।ग्रीन टी में कैटेचिन होता है जिससे ...

Modicare Pav Bhaji Masala Details, Price, DP Rate,

Modicare Pav Bhaji Masala Modicare Pav Bhaji Masala Description Soul Flavours Pav Bhaji Masala is made by different types of natural spices from carefully handpicked, various high quality whole spices, grounded and mixed togethers to bring the right flavour and taste to your plate.  The masalas are scientifically processed and hygienically packed to retain their natural aroma and authentic flavour. This blend is carefully formulated to impart the genuine and authentic taste of the dish.  Ingredients NA Details MRP ₹70.00 / 100g DP Rate ₹67.00 / 100g Net Weight 100 Product Code FP3066 Buy it on Amazon